Spread the love

प्रभु श्रीराम लला के अयोध्या में विराजमान होते ही, चाकुलिाया में मनाया महोत्सव हुआ राममय..

चाकुलिया ( विश्वकर्मा सिंह) प्रभु श्रीराम लला के अयोध्या में विराजमान होते ही देशभर में उत्सव का माहौल है. पूरा वातावरण रामभक्ति में लीन है. हर तरफ प्रभु श्रीमान के आगमन की खुशियां मनाई जा रही है. जगह- जगह राम धुन पर रामभक्त उत्सव मनाते नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस- प्रशासन सुरक्षा को लेकर मुश्तैद थे. इस दौरान पूरे चाकुलिया क्षेत्र में भी राम भक्ति की बयार बह रही है.

Advertisements
Advertisements

हर मंदिरों में प्रभु श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना के बाद आकर्षक झांकी निकाली गई. इस दौरान अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सोमवार को चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार दुर्गा मंडप से गाजे बाजे और झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इसके पूर्व जय श्रीराम नाम के लिखे गुब्बारे उड़ाए गए. इस शोभा यात्रा में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र, पद्मश्री जमुना टुडू, शोभा यात्रा के संयोजक शंभू नाथ मल्लिक समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

यह शोभा यात्रा मुख्य बाजार पथ होते हुए नागानल मंदिर पहुंची. मंदिर परिसर में सभी ने पूजा अर्चना की और प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी और खीर ग्रहण किया. मंदिर परिसर में युवाओं के नेतृत्व में भंडारा का आयोजित हुआ. शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. लोग जय श्री राम की जय घोष कर रहे थे.

 

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, लक्ष्मी नारायण दास, दिनेश सिंह, गोपन परिहारी, राकेश मोहंती, सुभदीप दास, काकोली मल्लिक, समीर दास, राजेश नामाता, रोहित पति, टुलु साव, पतित पावन दास, आलोक कुमार लोधा, विशाल लोधा, वीरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed