Spread the love

आश्तेडु खेलो इंडिया अस्मिता का हुआ आयोजन…

जगबंधु महतो गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत छोटा गम्हारिया पंचायत स्तिथ विद्या भारती स्कूल में आश्तेडु एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तरफ से खेलो इंडिया वूमेंस लीग का आयोजन किया गया । इसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 14 लड़कियों का चयन हुआ। इस प्रतिस्पर्धा में चयनित बच्चों को नेशनल खेलो इंडिया आश्तेडु अखाड़ा में खेलने का मौका मिलेगा। इस खेल का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक हुआ।

Advertisements

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के पूर्व खेल डिप्टी डायरेक्टर जे.जी. बनर्जी एवम जिला परिषद शंभू मंडल, विशिष्ट अतिथि के रूप में तीरंदाजी कोच अनुपम सिंह शामिल हुए और चयनित बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। अंडर 14 से सात एवम अंडर 17 से सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है। दिल्ली में आयोजित नेशनल खेलो इंडिया आश्तेडु अखाड़ा खेल में शामिल होंगे।

सम्मानित अतिथि के तौर पर मुक्ति धाम फाउंडेशन से गौतम कुमार , खोखो के राष्ट्रीय रेफरी जगबंधु महतो ,स्कूल प्रबंधक हिमांशु सरकार , सुधांशु सरकार ने बच्चों का हौसला बढ़ाया । मौके पर मौजूद आश्तेदु के सचिव उत्तम गोराई, कोच अमित मोदक, तकनीकी टीम करण कुमार , सुनीता कुमारी एवं प्रणय रॉय ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी ।

Advertisements

You missed