बहरागोड़ा : नाबालिक से दुष्कर्म के बाद आरोपी हुई फरार, पुलिस तलासने में जुटी…
बहरागोड़ा ( देवाशीष नायक) बरसोल थाना में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ही घर में घुसकर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, घटना को लेकर पीड़िता के परिजन ने आरोपी के खिलाफ थाना प्राथमिकी दर्ज करायी है, मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया है, पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है,
बताया गया कि नाबालिक लड़की घर पर अकेली थी उसी समय आरोपी व्यक्ति नाबालिक के घर पर घुसकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया, घर पर कोई मौजूद नहीं होने पर नाबालिक की चिल्लाने की आवाज किसी को नहीं सुनाई दी, कुछ देर बाद नाबालिक की मां घर पर पहुंचने पर नाबालिक लड़की ने सारी जानकारी उसकी मां को दी तो उन्होंने उस व्यक्ति को पकड़ा भी था लेकिन मौका देखकर वहां से भाग निकला,
उसके बाद परिजनों ने बरसोल थाना पहुंचकर सारी जानकारी दि, बताया गया कि आरोपी का छोटा हाथी गाड़ी व उसकी मोबाइल फोन नाबालिक लड़की के घर पर रह गया था, पुलिस ने आरोपी के मोबाइल और गाड़ी को जप्त कर थाना ले आया है, बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो चुका है, मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है,
