विधायक ने किया महिला महाविद्यालय का भूमि पूजन सह वृद्धा आश्रम का उद्घाटन…
बहरागोड़ा : देवाशीष नायक : बहरागोड़ा विगतकाल झारखंड सरकार के कैबिनेट से बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में महिला महाविद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिलने पर झामुमो प्रखंड कमिटी व क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है.वहीं इसी अवसर पर झामुमो प्रखंड कमिटी लोग तथा स्थानीय लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती का आभार प्रकट किया.
वहीं मौके पर पहुंचे विधायक समीर कुमार मोहंती ने महिला महाविद्यालय निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के मनुषमुड़िया में वृद्धा आश्रम का उद्घाटन भी किया गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वृद्धा आश्रम का संचालन वर्तमान बंद पड़े सरकारी विद्यालय में संचालित रहेगी
वहीं भवन निर्माण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात नए भवन में सुचारू रूप से संचालन के लिए स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष आसित मिश्रा, गुरुचरण मांडी ,रास बिहारी साउ, मदन मन्ना,सुमित माईती, मनोरंजन होता, अरुण बारिक ,क्षितिश मुंडा , चेतन मुंडा,राघव घोष, शांति गोपाल दास ,मिथुन कर आदि उपस्थित थे.