बहरागोड़ा: आंगनबाड़ी केन्द्र दिघी में 35 बच्चों के बीच स्वेटर किया गया वितरण
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) प्रखंड क्षेत्र के साकारा पंचायत अंतर्गत दिघी आंगनबाड़ी केंद्र में पंचायत के युबा नेता तरुण मुंडा और पंचायत समिति सदस्य आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया है. वितरण 35 बच्चों के बीच किया गया.इस मौके पर सभी बच्चों को दो-दो सेट स्वेटर दिया गया । इस मौके तरुण मुंडा पंचायत समिति सदस्य ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वेटर वितरण से बच्चों को ठंड से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र पर ही दी जाती है । प्रतिनिधियों ने सेविका और सहायिका को केंद्र का संचालन सही तरीके से करने का दिशा निर्देश दिया । इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रीना साहू , सहायिका लक्ष्मी माइती समेत अन्य उपस्थित थे ।
