बहरागोड़ा: सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, बारीपदा रेफर
(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल थाना क्षेत्र के चित्रेश्वर बहरागोड़ा मुख्य सड़क पर सालझाटिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार बहूलिया गांव निवासी रिंकू देहुरी (22) तथा रासु देहुरी (25) दोनो बाइक पर सवार होकर शुक्रवार देर रात बहरागोड़ा आ रहा था तभी अपना बाइक का संतुलन खो बैठने के कारण पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस द्वारा संतोष स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सा हेतु पीआर एम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर कर दिया गया.
