Advertisements

बहरागोड़ा: जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया पंचायत भवन से रविवार को मतदाता जागारूकता के लिए जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश जन-जन तोक पहुंचाने के लिए महिलाओं ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान महिलाएं पंचायत के आसपास के गांव में जाकर मतदाताओं की वोट देने की प्रति जगरूक किया ताकि एक भी मतदाता वोट देने से छूट नहीं. इस मौके पर मुखिया राम मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य शुभा महापात्र, गंगा रानी दे, संजय महतो, सुपर्णा दास आदि उपस्थित थे.
Related posts:
