Spread the love

चाकुलिया में आयोजित हुआ बंधु मिलन समारोह, मैं राजनीति बदला लेने के लिए नही बदवाल लाने के लिए करता हूं : पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित टाउन हॉल में रविवार को फ्रेंडशिप डे के अवसर पर प्रखंड के युवा साथियों का बंधु मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी और विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत्त शिक्षक राम स्वरूप यादव, शुभेंदु महतो, श्रीनाथ मुर्मू, भरत पात्र, सपन महतो, गंगा नारायण दास, विकाश मिश्रा, टुलू साव, मौशमी मल्लिक, दुलारी हेंब्रम शामिल हुए.

Advertisements
Advertisements

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि बंधु मिलन समारोह युवाओं द्वारा संचालित और युवाओं के लिए है. बंधु का अर्थ है दोस्ती और दोस्ती का कोई दायरा नहीं होता. उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं की भीड़ से यह साबित होता है कि चाकुलिया में युवाओं में एकता है. यहीं एकता बरकार रखे और समाज के विकास में संगठित होकर कार्य करें तो निश्चित रूप से क्षेत्र में परिवर्तन होगा. पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा की आज भारत की जो जनसंख्या है इसका 60 प्रतिशत युवाओं को संख्या है. इसलिए युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. जैसा आपका निर्माण होगा वही राज्य की दिशा और दशा निर्धारित करेगा. उन्होंने कहा की मैं अपने इच्छा से राजनीतिक करता हूं, अगर सभी नौकरी करके अपना घर का गुजर बसर करे तो गांव का और देश का विकाश कौन करेगा. मैं राजनीति बदला लेने के लिए नही बदवाल लाने के लिए करता हूं. चाकुलिया का युवा तय करेगा की यहां का विधायक कौन बनेगा ओर मुखिया कौन बनेगा. उन्होंने कहा कि पहले विस क्षेत्र का गौरवशाली इतिहास था और अब विचौलिया, माफिया और भ्रष्टाचार के रूप में बहरागोड़ा की पहचान बन गई है. बहरागोड़ा के परिचय को बदलने के लिए युवाओं को एकजुट होकर आगे आना होगा. मईया योजन को लेकर कहा की ग्रामीण क्षेत्र से सूचना मिल रही है की पैसा लेकर फॉर्म भरा जा रहा है. इसको लेकर युवाओं को आगे आकर इसका विरोध कर सही रास्ता दिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा की दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा दिल से होता है. प्रोफाइल फोटो पे लाइक करने वाले आपके दोस्त नही होते है बल्कि रात के 12 बजे आपके जरूरत में साथ खड़े रहें वाले ही आपके दोस्त है. हाथियों को लेकर कहा की अपने संस्कार का परिचय आप खुद दे. वादा करते है हम बदला नही लेंगे लेकिन बदवाल जरूर करेंगे.

इस मौके पर मुखिया दमयंती मुर्मू, संजय सिंह, चिनमयी महापात्र, कमल लोचन बेरा, मो राजू, ठाकुर गोप, अमलेन्दु साव, पप्पू साव, अपू साव, सोमेन साव, साइमंस कुमार, बिरबल गिरी, बिप्लव दास, अरविंद सिंह, मिन्हाज अख्तर, मो इंजमाम, सुरज बारिक, कुनू बारिक, चिंटू संतरा, रेहान खान, मो राजु, शेख अरमान आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed