केंद्रीय विद्यालय लेकर हुई अहम बैठक…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)
जिले के भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच की अहम बैठक केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को भुरकुंडा में पुनर्स्थापित करने को लेकर पंचायत सचिवालय भुरकुंडा में बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता दर्शन गंझू एवं संचालन योगेश दांगी के द्वारा किया गया। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने सहमति लिया। एक स्वर से कहा की भुरकुंडा का केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा में ही हर हाल में स्थापित हो। इसके लिए हमें फिर से एकत्रित होकर आंदोलन करने की आवश्यकता हैं।
बैठक के माध्यम से भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच के सदस्यों ने रामगढ़ उपायुक्त से आग्रह की गई कि केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को भुरकुंडा में ही स्थापित करने के लिए उचित जमीन उपलब्ध कराई जाए। इसी क्रम मे इसकीअगली बैठक रविवार 23 अप्रैल को भुरकुंडा पंचायत भवन में सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ होगी । जिसमें पतरातू क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य ,मुखिया ,पंचायत समिति एवं प्रमुख व उप प्रमुख उपस्थित होंगे साथ ही क्षेत्र के सभी गणमान्य बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं आम जनों से भी इस बैठक में आने की उपस्थित होने की अपील की गई।
उक्त मौके पर टिकेश्वर महतो, गिरधारी गोप, विनय कुमार सिंह, गुलाब चंद्र मिश्रा, राजेंद्र मुंडा, प्रेम नाथ साहू, अनिल ओझा, जगतार सिंह, अजय पासवान, संजय मिश्रा, बब्बन पांडे, संतन सिंह उदय मालाकार, विक्रम कुमार ,पूर्णेन्दु रोशन पासवान, रामदास बेदिया, टिंकू कुमार, सुबोध कुमार ,रविन्द्र पासवान एवं राजकुमार गोंद इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।