भुरकुंडा : जेएम कॉलेज में बाबा साहब की 132वीं जयंती पर याद किए गए…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
जिले के पटेलनगर भुरकुंडा स्थित जेएम काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा इकाई योजना इकाई एक ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शीला सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद स्वयंसेवको ने भी बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शीला सिंह ने कहा कि संविधान के आधार पर ही हम लोगों को अधिकार प्राप्त हुआ है। सभी लोगों को संविधान का सम्मान करना चाहिए। संविधान के नियमों का पालन करके ही हम बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। वहीं स्वयंसेवक आस्था रानी एवं मुस्कान ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवनी पर कविता का पाठ किया। मौके पर रामजीवन, विनोद, सिराज, अर्जुन, प्रियांशु आस्था, मुस्कान सहित महाविद्यालय परिवार मौजूद थे।