Spread the love

भक्ति आयोजनों से क्षेत्र में सुख-समृद्धि का होता है आगमन अंबा प्रसाद…

नीचे धौड़ा भुरकुंडा में श्रीश्री 1008 तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न,भक्ति जागरण पर रातभर झूमे लोग, भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

जिले के भुरकुंडा क्षेत्र में नीचे धौड़ा में चल रहे श्रीश्री 1008 तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा सह मां भगवती काली मंडल जिर्णोद्धार महायज्ञ प्रतिष्ठा आवाहित, देवी-देवताओं व कन्या पूजन, हवन एवं पुर्णाहुति के साथ महायज्ञ संपन्न हो गया। वहीं महायज्ञ को ले भव्य भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें सैंकड़ो महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महायज्ञ को संपन्न कराने में पुरोहित आचार्य कृष्णा मिश्रा, विनय मिश्रा, अविनाश उपाध्याय, मुरारी पांडेय, कुल्लू मिश्रा, गिरजानंद पांडेय का विशेष योगदान रहा।

इधर महायज्ञ को ले सोमवार की रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने फीता काटकर किया। मौके पर अंबा प्रसाद ने यज्ञ स्थल में मत्था टेक क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई। उन्होंने कहा कि महायज्ञ से क्षेत्र में हरियाली-खुशहाली का आगमन होता है। अंबा प्रसाद ने कहा कि भक्ति आयोजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डुबकी लगाने का भी अवसर मिलता है। जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ।

इसके बाद धनबाद भजन मंडली की टीम ने एक से बढ़कर एक भजन व भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को रातभर झुमाए रखा। इसके पूर्व महायज्ञ समिति ने विधायक अंबा प्रसाद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

महायज्ञ व भंडारा को संपन्न कराने में कमेटी के अध्यक्ष सह मुखिया अजय पासवान, सचिव आजाद भुइयां, कोषाध्यक्ष संजीत राम, सदस्य राजेंद्र करमाली, दीपक भुइयां, विनय कुमार, राहुल पासवान, बसंत करमाली, राममूर्ति नायक, सूरज कुमार, रामकुमार, शंकर करमाली, सनी करमाली, रोशन पासवान, गोलू कुमार, करमाली, राज करमाली, जीतू भुईयां, लाली करमाली, सूरज चैधरी, मोहन भुइयां, छोटू भुइयां, संतोष कुमार, अनीश कुमार, अशोक राम, मनीष कुमार, निहाल कुमार, विवेक कुमार इत्यादि सैकड़ों भक्तगण विशेष योगदान रहा।

Advertisements

You missed