Spread the love

बड़कागांव के पूर्व कृषि मंत्री विधायक योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने

चार घंटे तक बना रखा बंधक, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि

पतरातू डैम के किनारे 2 एकड़ 42 डीसमिल जमीन पर जबरन

घेरा बन्दी किया जा रहा है ……

हजारीबाग :- जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के मलानी गांव में कांग्रेस पार्टी के पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक अम्बा प्रसाद के योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने 4 घंटे तक बंधक बना कर रखा । ग्रामीणों ने योगेंद्र साव को सुबह 5 बजे से बंधक बनाकर रखा हुआ था.

Advertisements

मामला रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत के मेलानी गांव का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सड़क के बीच में बांस बल्ली डालकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. वही मेलानी गांव ग्रामीणों का कहना है कि मेलानी गांव के बगल में पतरातू डैम के किनारे 2 एकड़ 42 डीसमिल जमीन ग्रामीणों का है. पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और विधायक अंबा प्रसाद के मिलीभगत से जबरन इस जमीन पर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोश और विरोध जताया है । गुस्से में आकर घेराव के दौरान ग्रामीणों ने कृषि मंत्री व विधायक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

वही पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने अपने पक्ष में कहा कि वे मेलानी गांव के नरेश महतो, रमेश बेदिया व माइकल तिग्गा से मिलने आये थे. ये हमारे कार्यकर्ता हैं. विवादित जमीन से मुझे कोई लेना देना नहीं है. पुलिस को सूचना मिलते ही डीएसपी बिरेंद्र कुमार चौधरी, रोहित कुमार, बासल थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और कृषि मंत्री को ग्रामीणों से मुक्त कराया. पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि विवादित जमीन पर निर्माण कार्य नही होगी । पुलिस के अश्वासन पर ग्रामीणों ने विधायक को मुक्त किया ।

Advertisements

You missed