भाजपा नेता रमेश हांसदा ने 25 केवी के नए विद्युत ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ईटाकुदर पंचायत के दुधी गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर के जल जाने से बीते 10 दिनों से गांव के लोग अंधेरे में थे। भाजपा नेता रमेश हांसदा के प्रयास से गांव में विद्युत विभाग द्वारा 25 केवी का नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता रमेश हांसदा ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के समस्याओं के निराकरण के लिए वे हर समय उनके संग खड़े हैं। इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख माइकल महतो, चिन्मय महतो एवं सपन महतो सहित दूधी गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
Related posts:
