चाकुलिया में भाजपा ने आयोजित किया महिला सम्मेलन, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की बहनों को हर माह 2100 रुपए दिए जाएंगे
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत स्थित गौशाला में शुक्रवार को आयोजित भाजपा के महिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की बहनों को हर माह 2100 रुपए दिए जाएंगे. सरकार बनते ही राज्य में गोगो दीदी योजना लागू कर दी जाएगी. हर महीने की 11 तारीख को बहनों के बैंक खाते में रुपए भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा भाजपा का संकल्प है कि हर बहन को लखपति दीदी बनाना है. भाजपा हर हाल में बहनों की आमदनी प्रति माह 10 हजार रुपए कर के ही मानेगी. उन्होंने कहा कि जो बहनें कच्चे मकान में रहती हैं, उनका भी पक्का मकान भाजपा बनवाएगी. इसके लिए महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. भाजपा ने झारखंड में 2 करोड़ आवास बनाने की घोषणा की है. सरकार बनी तो आवास को सजाने संवारने के लिए भी एक लाख रुपए दिए जाएंगे. गैस चूल्हा के अलावे पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा. त्योहार आने पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे. उन्होंने हेमंत सोरेन पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने पांच साल तक राज्य की बहनों को ठगने का काम किया है. चुनाव आया तो बहनों को एक हजार रुपए दिया. अगर पूरे पांच साल तक 2 हजार रुपए देते तो पांच साल में हर बहनों को 1.20 लाख रुपए मिलते. हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य में पीएम आवास योजना लागू नहीं होने दिया. अन्यथा अब तक राज्य की सभी बहनों को पक्के मकान मिल चुके होते. हर घर नल योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए 5 हजार करोड रुपए भी हेमंत सोरेन गटक गए. इसलिए इस चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने का प्रण महिलाएं लें.
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि डॉ गोस्वामी विधायक बने तो क्षेत्र का विकास होगा. पहले जंगल था तो नक्सली मारते थे. अब हेमंत के कार्यकाल में जंगल कट गये तो लोगों को हाथी मार रहे है. हेमंत सरकार ने घोषणा की थी कि सरकार में आए तो युवाओं को रोजगार और नोकरी देंगे. परंतु युवाओं को नौकरी नहीं मिली. चार माह से वृद्ध – वृद्धा पेंशन के लिए बैंक का चक्कर लगाकर थक गये. इस सरकार ने पेंशन की राशि रोक कर मईयां योजना के नाम पर माता और बहनों को 1000-1000 रुपये देकर ठगा. उन्होंने कहा कि डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को भारी मतों से विजयी बनाएं.
भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि वे चुनाव जीते तो क्षेत्र में आप सभी के भाई और बेटा बनकर क्षेत्र का विकास करेंगे.
मंच का संचालन पद्मश्री जमुना टुडू ने किया.
इस मौके पर पश्चिम बंगाल की भाजपा प्रवक्ता माधवी अग्रवाल, छत्तीसगढ़ के नारायण चंदेल, पवन गर्ग, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, जिप सदस्य धरित्री महतो, मंडल अध्यक्ष पार्थो सारथी महतो, राहुल षाड़ंगी,डॉ संजय गिरी, गौरव पुष्टि, शंभू नाथ मल्लिक, शतदल महतो, दिनेश सिंह, मोहन सोरेन, जगन्नाथ महतो, संजय लोधा, दीपक झुनझुनवाला, युगल क्याल समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे.