Spread the love

83.90 लाख रुपए कि लागत से सड़क का निर्माण किया गया, भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ा पेटरवार प्रखंड के जरूवाटाँड़ का है मामला…

कसमार-पेटरवार मुख्य मार्ग से जरूवाटाँड़  मार्ग  का  घटिया सिमेंट ने निमार्ण की खोली पोल …

 

 बोकारो  :  जिले के पेटरवार में राज्य संपोषित योजना के तहत निर्मित सड़क भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दारिद पंचायत के जरूवाटाँड़ में 83.90 लाख रुपए कि लागत से कसमार-पेटरवार मुख्य मार्ग से जरूवाटाँड़ तक डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया था। उक्त स्थान पर भ्रष्टाचार का आलम यह है कि लाखों रुपए की लागत से तीन महीने पूर्व बनकर तैयार हुई सड़क अपनी अंतिम सांसे गिन रही है ।

Advertisements

पूरी सड़क में निकली गिट्टी घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने की पोल खोल रही है। नवनिर्मित सड़क में गिट्टी सड़क से बाहर आ गई है। जो जानलेवा भी हो गई है। ग्रामीण महिला व पुरुषों ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। ग्रामीणों में जयनाथ महतो, चंदन कुमार,लालमोहन महतो ,अनूप लाल महतो, फुदु देवी, ललिता देवी,भारती देवी ,तुला देवी,भोला शंकर महतो सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष जून महीने में सड़क का शिलान्यास किया गया था। जो बीते 3 महीने पूर्व सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री के प्रयोग को लेकर विरोध किया गया था।

परंतु ठेकेदार के द्वारा अनसुना करते हुए कार्य को पूरा कर लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सीमेंट एवं अन्य सामग्रियों का प्रयोग किया गया है । सड़क में गिट्टी निकल जाने से आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। इन लोगों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा भ्रष्टाचार के निशान को मिटाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करने की बात कही गई है। सरकार ग्रामीणों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क का निर्माण कराती है जिससे आवागमन करने में लोगों को कठिनाई ना हो। लेकिन ठेकेदार को इन सब बातों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता उसे बस अपनी झोली की फिक्र रहती है।

ग्रामीणों के द्वारा की गई सड़क की मांग को लेकर बीते जून महीने में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा किया गया था। इस दौरान शिलान्यास करते हुए विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया था। ठेकेदार के द्वारा विधायक के दिए गए निर्देश का भी धड़ल्ले से खिल्ली उड़ा रहा है।

मामले पर गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि चीफ इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर एवं जूनियर इंजीनियर को सख्त निर्देश दिया है कि योजना का जांच करें एवं दोषी को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई करें।

मामले पर कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ने कहा कि सड़क की जांच की जाएगी। जांच में अगर दोषी पाए जाते हैं तो संवेदक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी और पुनः सड़क को बनाया जाएगा।

Advertisements

You missed