Spread the love

बड़ाखीरी में 11 हजार वोल्ट से बोरिंग कर्मी की मौत।दूसरा घायल।

सड़क पार करते समय बोरिंग गाड़ी में सड़क पर झूलता 11 हजार वोल्ट का बिजली वायर गाड़ी में लगा । झुलसा । एक की मौत,दूसरा घायल

राजनगर थाना क्षेत्र के टीटीडीह पंचायत अंतर्गत बड़ा खीरी मुख्य मार्ग में दोपहर के लगभग 1:30बजे 11 वोल्ट का झूलता बिजली का तार बोरिंग गाड़ी से टच हो गया।जिसमे एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई दूसरा व्यक्ति जो गाड़ी चालक है बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया जिसे प्रशासन ने अस्पताल पहुँचाया, वहीं घटना स्थल पर अभी भी स्थानीय लोगों का हुजूम लगा है।जो इस घटना को देखने पहुचे है।
बताया जा रहा है।बोरिंग गाड़ी हाता से गम्हरिया जा रही थी,जिसमे कुल सात बोरिंग कर्मी थे।बिजली का तार रास्ते मे झूलता देख सभी युवक नीचे उतर गए,केवल चालक गाड़ी पर बैठा था।वहीं तार को हटाने के लिए एक डंडे का उपयोग करने लगे जिससे तार गाड़ी में सट गया और गाड़ी में 11हजार वोल्ट का करंट दौड़ने लगा वहीं डण्डे से तार हटाने वाला व्यक्ति और गाड़ी चालक को 11 हजार वोल्ट से झुलस गया।जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरे को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।वहीं उस बोरिंग गाड़ी के पांच कर्मी इस घटना से पूरी तरह डरे है।जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षित एक घर के आंगन में रखा हुआ है।
वहीं इस पूरी घटना में बिजली विभाग की लापरवाही मानी जा रही है।और इस घटना के बाद जनता में रोष है।और बिजली विभाग और उसके कर्मियों से पूरे क्षेत्र में झूलते हुए सभी बिजली तार को दुरुस्त करने की मांग कर रहे है।ताकि दूसरी कोई घटना ना घटे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed