Advertisements
Spread the love

उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047 और स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव का शुभारंभ……

बुंडू। (अमित दत्त) उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047 और स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार के ऊर्जा विभाग और पंजाब सरकार, पीएसपीसीएल के निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन के सहयोग से 26 और 27 जुलाई को जिले में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा मौजूद हुए। कार्यक्रम में पूर्व में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बिजली आपूर्ति के संबंध में केंद्र सरकार व झारखंड सरकार द्वारा किए गए सुधारों तथा उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई।

प्रोजेक्टर लगा कर वार्ड वार्ड जनप्रतिनिधि,आम लोगों को जानकारी दी गई। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजेश उरांव विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा, कार्यपालक निदेशक डीवीसी राकेश रंजन अधीक्षक अभियंता जेबीवीएनएल अमित कुमार नोडल अधिकारी डीवीसी अभय भयंकर स्थानिक निदेशक ए.ए.कुजूर के अलावे पार्षद मंजू देवी,चंदन मछुवा,कैलाश हलवाई,पायल दत्ता,पूजा देवी सहित कई लोग शामिल थे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…