पर्व को आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं.
राँची : रांची पुलिस ने रामनवमी को लेकर शहरवासियों से कई अपील की है. उन्होंने पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि वे इस पर्व को आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं. साथ ही पुलिस ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. रांची पुलिस राज्यवासियों से अपील करती है कि : पुलिस ने कहा कि रामनवमी के जुलूस का संचलन केवल निर्धारित स्ट/मार्ग से किया जाए. किसी भी परिस्थिति में जुलूस के रूट में परिवर्तन न किया जाए. इसके अलावा, किसी भी प्रकार के उत्तेजक, आपतिजनक या भड़काऊ गानों का प्रयोग करने से बचने की सलाह दी गई है. रांची पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना, फोटो या वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने विशेष रूप से धर्म, समुदाय या व्यक्ति विशेष को ठेस पहुंचाने वाली भ्रामक जानकारी या आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी नजर रखने का आह्वान किया है. साथ ही, रांची पुलिस ने निवासियों से अपील की है कि किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना वे नजदीकी थाना या पुलिस कन्ट्रोल रूम (मोबाइल नंबर: 8987790664, 9798300836) पर दें, अथवा 112 पर कॉल करें. इसके अलावा, सूचना को X (ट्विटर) अकाउंट @ranchipolice और फेसबुक पेज ‘ranchipolice’ पर भी साझा किया जा सकता है. पुलिस ने यह आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. रांची पुलिस ने सभी नागरिकों से शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग की उम्मीद जताई है, ताकि रामनवमी पर्व को सुख-शांति से मनाया जा सके.
