समाज के शिक्षा और भाषा-संस्कृति के संरक्षण और विकास पर हुआ मंथन, जाति
प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल…
सोनुआ दलकी में आयोजित हुआ यदुवंशी प्रधान (ग्वाला) समाज
का मिलन समारोह सह वनभोज..
चक्रधरपुर (रूपेश कुमार) यदुवंशी प्रधान ग्वाला समाज सोनुआ प्रखण्ड कमिटी के मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम बुधवार को दलकी गाँव के पास संजय नदी किनारे आयोजित हुआ। समारोह में सोनुआ प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। समारोह में समाज के शिक्षा और भाषा-संस्कृति के संरक्षण और विकास के बारे में समाज के लोगों ने परिचर्चा किया। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान समाज के लोगों का वर्तमान समय में जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या पर चर्चा करते हुए इसके समाधान के लिये समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला के उपायुक्त और मुख्यमंत्री से मिलकर माँग उठाने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही उन्होंने समाज में ओडिया भाषा-संस्कृति को बचाये रखने और समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया।
इससे पूर्व समाज के प्रखण्ड सचिव दिनेश प्रधान ने समारोह को संबोधित करते हुए समाज के गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष शिवचरण प्रधान ने समाज के लोगों को अपील किया कि वे समाज के विकास के लिये शिक्षा पर विशेष जोर दें। समाज के विकास में शिक्षा का अहम योगदान है, इसलिये अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। समारोह को समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बसन्त प्रधान, उग्रसेन प्रधान और शांतनु प्रधान ने भी संबोधित करते हुए समाज के लोगों को एकजुटता का आह्वान किया। समारोह में दामोदर प्रधान, अश्वनी प्रधान, करमु प्रधान, उग्रसेन, राजेन्द्र, अर्खित प्रधान, शांतनु प्रधान, संतोष प्रधान, सुज्ञानी प्रधान, हरीश प्रधान, अश्वनी प्रधान, बिनोद प्रधान, नरेश प्रधान, हिमांशु प्रधान, शिव कुमार प्रधान, अमरेश प्रधान, रूपेश, पुरुषोत्तम, हरिनाथ समेत विभिन्न गाँवों से काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
प्रधान ग्वाला समाज के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की समस्या को लेकर समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि जनवरी महीने में जल्द ही इस समस्या को लेकर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिला के उपायुक्त से मिलेगा। इसके साथ ही समाज का प्रतिनिधिमंडल इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिलकर इस समस्या से उन्हें अवगत करायेगा।
फरवरी महीना में आयोजित होगा क्रिकेट प्रतियोगिता
यदुवंशी प्रधान ग्वाला समाज सोनुआ प्रखण्ड कमिटी द्वारा फरवरी महीना में युवाओं के लिये दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित किया जायेगा। इसके लिये 11 एवं 12 फरवरी के दिन निर्धारित किया गया है। इस प्रतियोगिता में समाज के सोनुआ प्रखण्ड के सभी गाँवों से टीम भाग लेंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संजय प्रधान के नेतृत्व में आयोजन कमिटी का भी गठन किया गया।
Related posts:
