चाकुलिया: नयाग्राम गांव में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 9 डॉक्टरों ने किया 458 मरीजों का किया इलाज
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के नयाग्राम गांव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ. भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वंसेवी संस्था सिटिजन्स फाऊँडेशन ने इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. शिविर में 9 डॉक्टरों की टीम में डॉ टी के. महान्ती, डॉ चन्दन सिंह, डॉ किरण सिंह, डॉ नीरज मिश्रा , डॉ बिथी मंडल, डॉ बिदेश गांगुली,डॉ शांतनु महापात्र, डॉ दर्प मिश्रा, पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकगण ने 458 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया. डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां प्रदान किया गया. स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की नि:शुल्क व्यवस्था थी. पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया. मोतियाबिंद से ग्रस्त 32 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त आपरेशन कराया जाएगा.
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी तथा विशिष्ट अतिथिओं ने हुल क्रांति के महानायक अमर स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि स्वस्थ जीवन मनुष्य का सबसे बड़ा सम्पत्ति है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज कराने के लिए काफी दूर शहर के चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है. गरीब तबके के लोगों विशेषकर महिलाओं एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिए प्रत्येक रविवार को अलग-अलग गांवों में विगत 3 वर्षों से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. अब तक 54 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक सुपर स्पेलिस्ट अस्पताल की जरूरत है. इस कार्यक्रम को पूर्व जिप सदस्य सुनाराम हांसद, मुखिया हीरामनी हांसदा, श्रीवत्स घोष, रंगालाल महतो, राजकुमार कर, दुर्गा पद गिरी, विश्वनाथ सोरेन, करन किस्कू, सुभेंदु पात्र, कौशिक कुमार, गंगाराम हांसदा, कमलकांत सिंह, तपन नायक, विजय सीट, हरिशंकर महतो, उत्पल पैड़ा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघरायी मांडी ने किया.
इस मौके पर जगत शिकारि, श्याम हांसदा, अरुण गिरी, सनत गिरी, रोबिन कर्मकार, दीपक गिरी, लक्ष्मण मुर्मू, पवित्र महतो, रमानाथ महतो, रोबिन गिरी, विजय महतो, महेंद्र गोप, सोमनाथ महतो, कृष्ण महतो, सोमनाथ दे, मंटू महतो, सुकरा मुंडा, आनस दिगर, मोहन सीट, जानकी महतो, महेश्वर पात्र, सुभाष महतो, संजय पातर, राजीव पातर, सुकदेव पातर, अजय पातर, अशोक पातर, शंकर पातर, शक्ति महतो, अरुण महतो, तारा रानी पातर, सुमिता महतो आदि उपस्थित थे.