Spread the love

चाकुलिया के केरूकोचा साप्ताहिक हाट मैदान परिसर में मनाया गया 37वां शहीद साबुआ हांसदा शहादत दिवस, हेमंत सरकार ने मंईयां योजना पारित कर हर माह 1000 रूपए देकर महिलाओं को सशक्त बनाने का किया काम : मंत्री दीपक बिरूआ

बहरागोड़ा: आखीर चम्पाई सोरेन ने कह दी मनकी बात… क्या कहा….

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत के केरूकोचा साप्ताहिक हाट मैदान परिसर में गुरुवार को शहीद साबुआ हांसदा स्मारक समिति और झामुमो के संयुक्त तत्वावधान में 37वां शहीद साबुआ हांसदा शहादत दिवस मनाया गया. इस कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री दीपक बिरूआ ओर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा माझी, विधायक समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, सविता महतो, संजीव सरदार, पूर्व विधायक दुलाल भुइंया, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों ने केरूकोचा चौक पर स्थापित शहीद साबुआ हांसदा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके पूर्व नेताओं ने शहीद साबुआ हांसदा के गांव बामनडीह गांव पहुंचकर शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

हेमंत सरकार ने माता और बहनों के सम्मान में मंईयां योजना पारित कर हर माह 1000 रूपए देकर महिलाओं को सशक्त बनाने का किया काम : मंत्री दीपक बिरूआ

समारोह को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा की हेमंत सरकार ने माता और बहनों के सम्मान में मंईयां योजना पारित कर हर माह 1000 रूपए देकर महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने का काम किया है. सरकार की सोच है की परिवार की महिला शिक्षित होंगी तो परिवार शिक्षित होगा और महिला सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा इसी तर्ज पर सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने विधवा पेंशन की उम्र सीमा को हटाने का काम किया है और सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना पारित कर लाभ देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया है ताकि गरीब के घर भी रोशन हो सके. वहीं भाजपा के कार्यकाल में बिजली के मुल्य में वृद्धि करने का काम किया और लोगों को जेल भेजने का काम किया है. भाजपा वॉशिंग मशीन है जितने भी भ्रष्टाचारी नेता हैं उन्हें भाजपा में शामिल कर स्वच्छ नेता बनाने का काम करती है. भाजपा चुनाव के मद्देनजर लोगों को प्रलोभन देने का काम कर रही हैं. भाजपा से बचें और फिर से झामुमो को सत्ता में लाएं. झामुमो सत्ता में आई तो राज्य का विकास होगा और लोगों को उनका हक और अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा की सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा किया है कि अगर झामुमो सत्ता में आई तो हर परिवार के महिला को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है. भाजपा सरकार में आई तो राज्य का विकास नहीं विनाश होगा.

झामुमो के विधायक को तोड़ों और भाजपा में जोड़ों: मंत्री रामदास सोरेन

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जल जंगल और जमीन ही हमारी पहचान है. समाज के युवा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताएं मार्ग पर चलें और अपनी संस्कृति का संरक्षण करें तभी समाज का संरक्षण होगा. उन्होंने कहा की राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के विकास कार्यों को देखकर विपक्षी दल घबरा गये है और सरकार के खिलाफ लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. शहीद साबुआ हांसदा ने जंगल संरक्षण के आंदोलन में शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने अपने विस क्षेत्र का विकास करने का काम किया है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि आगामी विस चुनाव में क्षेत्र के लोग विधायक समीर मोहंती के समर्थन में वोट देकर दोबारा रांची भेजने का काम करें और हेमंत सोरेन के हांथ को मजबूत करें. कहा की जल्द ही बहरागोड़ा में महिला कॉलेज और चाकुलिया में आईटीआई कॉलेज बनेगा. उन्होंने कहा कि झामुमो ने चंपाई सोरेन को जितना सम्मान पार्टी देने का काम किया है उतना किसी और नेता और कार्यकर्ता को पार्टी में नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी का एक ही फंडा है झामुमो के नेता और विधायक को तोड़ों और भाजपा से जोड़ों रह गया है इसी तर्ज पर भाजपा ने सीता सोरेन और चंपाई सोरेन को सीएम बनाने की बात कह कर नेताओं को भाजपा में शामिल कराने का काम किया है. भाजपा सरकार कार्यकाल में सबसे ज्यादा आदिवासियों का अपमान हुआ है. भाजपा के नेतृत्व में राज्य का विकास संभव नहीं है. भाजपा ने आदिवासी नेताओं को दरकिनार कर रघुबर दास को सीएम बनाया तब भाजपा ने क्या आदिवासियों का अपमान नहीं किया.

झारखंड में भाजपा की सरकार बनी परंतु राज्य के लोगो का भला नही हुआ: विधायक समीर मोहंती

समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा की समाज के युवा शहीद साबुआ हांसदा की जीवनी से प्रेरणा लेकर उनकी बताएं मार्ग पर चलें तभी सही मायने में शहीद साबुआ हांसदा की श्रद्धांजलि होगी. जल जंगल जमीन हमारा नारा है और शाबुआ हांसदा ने जंगल संरक्षण के लिए जीवन की आहूति दी. झारखंड में भाजपा की सरकार बनी परंतु राज्य के लोगों का भला नहीं हुआ. हेमंत सरकार के कार्यकाल में मंईयां योजना, आबुआ आवास, पैंशन, गुरूजी क्रेडिट कार्ड, धोती साड़ी योजना समेत अन्य कई जन कल्याणकारी योजनाएं पारित कर लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है. हेमंत के नेतृत्व में ही राज्य का विकास होगा और लोगों को उनका अधिकार मिलेगा.

Advertisements