चाकुलिया: सिमदी पंचायत भवन के पीछे कुपन नदी में मिला तैरता हुआ अज्ञात वृद्ध का शव
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड के सिमदी पंचायत भवन के पीछे शनिवार को कुपन नदी में तैरते हुए अज्ञात वृद्ध के शव को पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार की सुबह गांव के लोग शौच करने नदी किनारे गये तो वे नदी में शव को तैरते देख इसकी सूचना प्रधान कोकिल महतो को दी. उसकी सूचना पाकर ग्राम प्रधान इसकी सूचना मुखिया और पुलिस को दी. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि मृतक आस पास गांव का नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत में आधार कार्ड बनाने के लिए अन्य गांव के लोग भी आते हैं और बंगाल के ग्रामीण भी आधार कार्ड बनाने पंचायत भवन आते हैं. पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया परंतु शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी के बीच में तैरती शव को बांस के सहारे किनारे खींच कर शव को जब्त किया ओर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव पानी में रहने के कारण काफी फूल गया था. जिस कारण मृतक की पहचान नहीं हो पाया है. नदी में शव के मिलने की सूचना पाकर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती दलबल के साथ सिमदी नदी किनारे पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली.