चाकुलिया: सीआईएसएफ के रिटायर्ड जवान गोवर्धन सोरेन का इमली पेड़ में झूलता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के बीरदोह पंचायत स्थित पारूलडांगा गांव निवासी सीआईएसएफ के रिटायर्ड जवान गोवर्धन सोरेन (64) का शव शुक्रवार की सुबह खोड़ीडूंगरी पहाड़ी के समीप एक इमली के पेड़ पर रस्सी के फंदे से झूलती पाई गई. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सुबह में ग्रामीणों ने शव को इमली पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ पाया. इसकी सूचना पाकर थाना के एसआई कविंद्र कुमार पोद्दार पुलिस बल के साथ पहुंचे. इस दौरान शव को फंदे से उतरकर अपने कब्जे में ले लिया. गोवर्धन सोरेन आत्महत्या क्यों की इसकी कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पारूलडांगा निवासी गोवर्धन सोरेन पश्चिम बंगाल के नुनिया गांव में अपनी पत्नी के साथ रहता था. पारूलडांगा में उनकी जमीन है. ग्रामीणों ने बताया कि आगामी कल उसे कुलडीहा गांव में देखा गया था. लेकिन शुक्रवार की सुबह उसकी शव इमली पेड़ पर झूलती देखी गई है.
