चाकुलिया: रामनवमी के मद्देनजर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की दी गई हिदायत
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
रामनवमी को लेकर चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के उद्देश्य से शनिवार को चाकुलिया- माटिहाना मुख्य सड़क समेत अन्य सड़कों पर बैरियर लगाकर वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच अभियान के तहत पुलिस पदाधिकारी ने बाइक चालक के लाइसेंस, हेलमेट, कागजात समेत बाइक की डिक्की की जांच की और चार पहिया वाहन की भी जांच की. इस दौरान बगैर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चला रहें ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा और नियमों की जानकारी दी गई. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया.
