
चाकुलिया: मनोहरलाल स्कूल में छात्र-छात्राओं को आपात स्थिति से निपटने के लिए किया गया मॉक ड्रिल
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनोहरलाल उच्च विद्यालय प्लस टू में बुधवार को मॉकड्रिल किया गया. इसके जरिए छात्र- छात्राओं को बताया गया कि अगर कभी हमला होता है तो किस प्रकार अपना बचाव किया जाए. मॉकड्रिल में छात्र- छात्राओं को सिखाया गया कि आपात स्थिति में अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कैसे करनी है. सायरन बजे तो कैसे अपना और अपने परिवार की सुरक्षा की जाए. साथ ही सायरन बजाकर अभ्यास कराया गया. इस दौरान बारिकियों से अपना और अपने परिवार की सुरक्षा की जानकारी दी गई है. इस मौके पर प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र महतो, शिक्षक शंकर कुमार महतो, शुभाशीष पाल, कुमारी चिंतामणि, राजीव लोचन भुई, पुरुषोत्तमानंद, गौतम मंडल, उमाशंकर पाल, सुरई हांसदा, बहादुर हांसदा, सायंती पालित, नेहा खलखो, अंजू कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया.
