चाकुलिया: नागा क्लब काली पूजा कमेटी ने किया महाप्रसाद का आयोजन, भाजपा उम्मीदवार डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने किया उद्घाटन
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के नागानल कॉलोनी में नागा क्लब काली पूजा कमेटी द्वारा शनिवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा उम्मीदवार डॉ दिनेशानंद गोस्वामी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण कर उद्घाटन किया. महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी, सब्जी और चटनी का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने जमीन पर बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर रवींद्रनाथ मिश्रा, रेणु शर्मा, शंभू मल्लिक, रवींद्र नाथ मिश्रा, साधन मल्लिक, शतदल महतो, सुशील शर्मा, बबलू चांद, कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत दास, उपाध्यक्ष देवाशीष नाथ, विमल सरदार, रवि सिंह, संदीप चंद, बप्पा चंद आदि उपस्थित थे.
