चाकुलिया: दीपावली को लेकर नगर पंचायत ने शुरू की साफ सफाई अभियान
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार ने विशेष दिशा निर्देश पर दीपावली को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई अभियान शुरू किया गया है. इसको लेकर नगर पंचायत के सफाई कर्मी विभिन्न वार्डों में सफाई करने में जुटे हैं. सफाई कर्मियों द्वारा सड़कों के किनारे की नालियों को साफ किया जा रहा है. पूजा पंडाल के आसपास साफ सफाई की जा रही है. सड़क के किनारे जहां तहां बिखरे कचरे को भी साफ किया जा रहा है. सफाई अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा.
