चाकुलिया: अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर के तत्वाधान में लगा एक दिवसीय रोजगार मेला, युवाओं में दिखा उत्साह
पी
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर के तत्वाधान में चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डाकबंगला मैदान परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती और विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ आरती मुंडा एवं प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय शामिल होकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एक दिवसीय रोजगार मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बहरागोड़ा प्रखंड के धाधिका गांव निवासी निरुपमा नायक को स्ट्रीम डिजिटल सर्विस कंपनी (कॉल सेंटर) में चयन होने पर विधायक समीर मोहंती ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा की झारखंड सरकार विभिन्न योजनाओं से जोड़कर गरीबों को सहयोग करने का काम किया है. नई नई योजना लाकर लोगो को सरकार से जोड़ने का काम किया है. उन्होंने लोगो से आग्रह करते हुए कहा की सभी मिलकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले. वे हमेशा ही क्षेत्र के लोगो का सुख, सुविधा एवं खुशहाली लाने का काम किया है. उन्होंने कहा की क्षेत्र के युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस तरह का आयोजन किया गया है और आगे भी जारी रहेगा.
इस दौरान रोजगार मेला में जिले के स्थानीयों नियोजको से तकनीकी एवं गैर तकनीकी कुल 1951 रिक्तियां प्राप्त कराया गया. जिसमें मुख्यत त्रिवेणी अर्थ मूवर्स, क्वालिटी फैब्रिकेटर्स, टेलेंट नेक्सा प्राइवेट लिमिटेड, युवा शक्ति फाउंडेशन, केयर केयर जमशेदपुर, सेवा सहयोग सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एस एस एंटरप्राइजेज, नियोन सिक्योरिटी, द यूनाइटेड क्लब एवं अन्य कुल 21 कंपनी शामिल थे. उपरक्त रिक्तियों हेतु आठवीं पास से लेकर स्नातक पास, के साथ साथ आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक आदि की मांग की गई थी. इन नियोजोंको के द्वारा कुल 50 उम्मीदवारों को चयनित करते हुए कुल 452 उम्मीदवारों को शॉटलिस्टेड किया गया. इस दौरान अजय कुमार सहायक निदेशक (नियोजन), प्रियंका भारती नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर, चेतन कुमार शर्मा, नियोजन पदाधिकारी, घाटशिला एवं कार्यालय के कर्मियों के सहयोग से उक्त रोजगार मेला का सफल संचालन किया गया.