चाकुलिया पुलिस प्रशासन ने पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे विभिन्न गांव में सेनिटाइजेशन एवं एरिया डोमिनेशन कर बूथों का किया निरीक्षण
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया थाना क्षेत्र में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे चांदुआ, टुकदा, कालीदासपुर, दंगम, रेंगड़पहाड़ी, कानीमोहली, पाकुड़िया, गंगा, बासाडीहा, घाघरा, बेंद तथा बंगाल बॉर्डर फॉरेस्ट एरिया के आसपास शनिवार को थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा सेनिटाइजेशन एवं एरिया डोमिनेशन किया गया. साथ ही सभी इलाके में बूथों का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान आगामी 13 नवंबर को ग्रामीणों से मत डालने के लिए जागरूक किया गया.
