चाकुलिया: जंगली हाथी के हमले से मृत दोनो के परिजन से समाजसेवी काबू दत्ता ने की मुलाकात, पांच पांच हजार रूपए देकर किया आर्थिक सहयोग
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में गजराज के आतंक से बीते दिनों एक वृद्ध महिला और एक वृद्ध पुरुष की मौत हो गई थी. इसकी सूचना पाकर समाजसेवी देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता ने वन क्षेत्र के दिघी गांव पहुंचकर 74 वर्षीय मृतक बासो हांसदा के परिजन से और चौठिया गांव निवासी 70 वर्षीय मृतक वकील चंद्र टुडू के परिजन से मुलाकात कर गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही समाजसेवी काबू दत्ता ने दोनो मृतक के परिजन को 5000- 5000 हजार रूपए देकर श्राद्धकर्म के लिए मदद किया. ज्ञात हो की बीते दिन जंगली हाथियों के चपेट आने से दो वृद्ध की जान चली गयी थी. पहली घटना जंगली हाथियों के झुंड ने एक मिट्टी के घर को धक्का देकर गिरा दिया. जिससे घर के अंदर सो रही वृद्ध महिला बासो हांसदा की मौत मिट्टी की दिवार के नीचे दबने से हो गयी थी. दूसरी घटना बड़ामारा पंचायत स्थित चौठिया गांव की है. जहां रविवार सुबह एक वृद्ध वकील टुडू को जंगली हाथियों का झुंड ने मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक वह शौच के लिए अपने घर बाहर गया था. लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद उसे जंगली हाथियों का झुंड दिखाई दिया. जिसे देखकर वह भागने लगा. लेकिन जंगली हाथियों ने उसे दौड़ाकर मार डाला.