
चाकुलिया: मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षक और प्रखंड कर्मियों के नेतृत्व में मंगलवार को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. यह रैली विद्यालय से निकलकर मुख्य पथ होते हुए पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पहुंचकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान वापस बिरसा चौक से होकर विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. रैली में शामिल विद्यार्थियों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, फर्क पड़ता है, आपके एक वोट से, जन जन ने ठाना है वोट देने जाना है आदि का नारा लगाया. इस मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव, पंचायत सचिव स्वीटी कुमारी, पुनम कुमारी, प्रीति त्रिपाठी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष महतो समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
