चाकुलिया: स्वीप कार्यक्रम के तहत आईटीआई कॉलेज के विद्यार्थियों को शपथ दिलाकर मतदान के लिए प्रेरित किया
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण महंती के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान आईटीआई कॉलेज में विद्यार्थियों को रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई. साथ ही सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान मतदान कराने को लेकर विद्यार्थियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाते हुआ कहा की हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस मौके पर पियूष पात्र, संजीत राउत, मनोज कुमार बेरा, राजन पाल, नृपेंद्र महतो, अभिषेक कालिंदी, दीपक नायक, शुक्ला महंती आदि उपस्थित थे.