चाकुलिया : पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के पहल से पुराना बाजार धर्मशाला में कृत्रिम अंग माप शिविर आयोजित, रविवार को दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग का होगा वितरण
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित धर्मशाला में शुक्रवार को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के द्वारा मुफ्त कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में जमशेदपुर से आए टीम श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से संजय कुमार, गौरी बास्के, रामदास सोरेन, सूरज मार्डी, जगन्नाथ भकत, हरीश चंद्र के द्वारा दिव्यांगो से कृत्रिम अंग का माप लिया गया. इस शिविर में 45 दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस संबंध में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया की शिविर के माध्यम से रविवार 28 जुलाई को बहरागोड़ा में कार्यक्रम के तहत दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग का वितरण किया जाएगा. इस दौरान शिविर में चाकुलिया प्रखंड के दिव्यांगों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया की यहां अपने अंगों के माप दिए ताकि बहरागोड़ा में आयोजित होने वाले शिविर में उन्हें उचित और सटीक कृत्रिम अंग प्रदान किए जा सके. कुणाल षाड़ंगी ने इस पहल के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम अंग की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. इस आयोजन का उद्देश्य उन लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार करना है जो अंगहीनता के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कुणाल षाड़ंगी का धन्यवाद दिया.
इस मौके पर डॉ श्रद्धा सुमन, गऺगा नारायण दास, रामानंद गोस्वामी, प्रदीप गिरी, सऺजय सिंह, भरत पात्र, सहदेव गोप, अरविंद सिंह, कमल लोचन बेरा, मोहम्मद इंजमाम, मिन्हाज अख्तर, लखींद्र कपाट, विकाश लोधा, साधु माहलि, नीरज सिंह, निर्मल कुमार, धवल एवं अन्य शामिल थे.
