चाण्डिल बाजार में टेलर के चपेट में आने से मां-बेटा की दर्दनाम मौत,
ओम लायक ने मुआवजे की मांग ……
चाण्डिल-सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल बाजार में ट्रेलर के चपेट में आने से मां- बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार के सुबह करीब ग्यारह बजे की है।मृतक की पहचान चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया पंचायत के हाथीनादा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सालंती टुडू और उसके 17 वर्षीय बेटा सुनील टुडू के रूप में हुई है। मृतक मां और बेटे चांडिल बाजार से नया कपड़ा खरीदकर अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था।
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शम्भू शरण दास मौके पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रेलर जमशेदपुर का बताया जा रहा है। ट्रेलर पुरुलिया की और जा रहा था। घटना के बाद हाथीनादा गांव में मातम पसर गया।
धटना की सूचना मिलते ही चाण्डिल जिला परिषद् ओम लायक धटना स्थल पर पहुंचे और पिड़ीत परिवार को मुआवजे की पहल करते हुयें चाण्डिल थाना प्रभारी शंभु शरण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा अश्वाासन दिया गया की सरकारी प्रावधान के अधार पर मुआवजे की राशि का भुगतान किया जायेगा । वही ओम लायक ने कहा की चाण्डिल बजार की जाम के कारण इस तरह की दुखद् घटना होती रहती है । वही पिड़ित परिवार को अश्वासन दिया ।