Spread the love

पूर्णिमा नेत्रालय और फदलोगोड़ा दुर्गा पूजा समिति के सहयोग से

रविवार 18दिसम्बर को एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का

आयोजन….

चाण्डिल (कल्याण पात्रा)  : चाण्डिल प्रखण्ड के आसनबनी पंचायत के फदलोगांड़ा दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले रविवार को फदलोगो़ड़ा स्कुल में पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में निःशुक्ल नेत्र जॉच और मोतियाबिन्द का ऑपरेशन के लिए शिविर का आयोजन रविवार 18 दिसम्बर 2022 को किया गया है । इस उपलक्ष्य में समिति के अध्यक्ष बुद्देश्वर महतो ने सभी चाण्डिल प्रखंड के बुर्जुग महिला पुरूष को से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होंकर शिविर का लाभ उठाए । इस की जानकारी समिति के सदस्य बीरभद्र सेन ने दी ।

You missed