Spread the love

डीलर द्वारा कम राशन देने के खिलाफ लाभूकों ने किया प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन…

चांडिल (विद्युत महतो)

Advertisements
Advertisements

चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को चानो के ग्रामीणों ने डीलर द्वारा कम राशन देने के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया। चानो गांव के राशन कार्ड धारियों को जागृति जय मां दुर्गा महिला समिति के डीलर द्वारा प्रति महिना अनाज दिया जाता है। डीलर द्वारा प्रति कार्ड एक किलो अनाज काटा जाता है। वहीं दो महीने का अनाज के बदले डीलर द्वारा डेढ़ महीने का ही राशन दिया जा रहा है, जिससे कार्डधारी कम राशन लेने से इंकार कर दिया।

डीलर के आनाकानी करने पर गांव के सैकड़ों महिला पुरुष प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन कर दो महीने का राशन देने का मांग किया। बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी राकेश गोप के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए । वहीं बीडीओ राकेश गोप ने तीन दिन के अंदर डीलर को राशन देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक तीन दिन के अंदर बीना कटौती किए पुरे दो महीने का राशन कार्ड धारियों को अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ।

उन्होंने कहा कि डीलर द्वारा समय पर राशन वितरण नहीं करने पर डीलर पर कार्रवाई किया जाएगा। वहीं लाभूकों ने बताया कि राशन डीलर द्वारा कम राशन दिया जाता है , वहीं इस बार दो महीने का राशन के बदले डेढ महीने कि राशन दिया जा रहा है, जिससे हम सभी ग्रामीण प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन कर पुरा राशन देने का मांग किया है।

Advertisements

You missed