Spread the love

बिरसा योजना का हुआ उद्घाटन , तकनीकी शिक्षा से होगा झारखंड का विकास…

चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत बिरसा योजना का उद्घाटन टी एस एस पी लिमिटेड के सीईओ आलोक जयसवाल व एएन प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्या मीस मिताली ने फीता काटकर किया। वहीं उन्होंने मशीन चलाकर बिरसा योजना का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक व युवतियों को मुख्यमंत्री द्वारा रांची में आनलाइन उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण भी प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाया गया ।

मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत बिरसा योजना के माध्यम से पुरूष व महिलाओं को सिलाई व इलेक्ट्रिशियन की ती महिने का प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने के लिए विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट कराने की एक राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। यह योजना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा रांची में आनलाइन उद्घाटन के बाद पुरे झारखंड में एक साथ शुभारंभ किया गया।

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग की ओर से झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा बेरोजगार युवाओं व युवतियों को कंपनियों के माध्यम से रोजगार दिया जाना है। वहीं प्रशिक्षण हेड प्रांसु प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत बिरसा योजना का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को तीन माह का अलग अलग ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान छात्रबृती भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद झारखंड सरकार की ओर से विभिन्न कल कारखानों में प्लेसमेंट दिया जाएगा। मौके पर जिला कौशल विकास पदाधिकारी रवि जी, टेक्नोवेल साफ्टवेयर सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड के आलोक जयसवाल, रिसोर्स मैनेजर संजीव कुमार, सेंटर हेड पूर्णिमा कुमारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…