Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक डे पर आयोजित हुई साइकलिंग रोड रेस…

चांडिल : (सुदेश कुमार ) । जिला सरायकेला खरसावां के चांडिल अनुमंडल के घोड़ानेगी से भालूकोचा तक साइकिलिंग रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक- बालिकाओं ने खिलाड़ियों ने भाग लिया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला सरायकेला खरसवां साइक्लिंग एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष संजय चौधरी ने विजेता प्रतिभागीयो को मेडल देकर सम्मानित किया, संजय चौधरी ने कहा की साइकलिंग से स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है।

प्रतिभागियों को 14 वर्ष ,17-19 वर्ष एवं सीनियर वर्ग में बांटा गया था। अंडर 14 में श्रीमती हांसदा को गोल्ड मेडल, बबली हांसदा को सिल्वर मेडल, अंडर 17 में पूर्णिमा मंडल को गोल्ड मेडल,अंडर-19 महिला वर्ग में सुमित्रा हांसदा तथा बालक वर्ग अंदर 14 में चंदन कुमार को गोल्ड मेडल एवं कलाचंद पान को सिल्वर मेडल, अंडर 17 में चंदन टुडू को गोल्ड मेडल, गणेश मार्डी को सिल्वर मेडल अंडर-19 पुरुष वर्ग में मुकेश केवट गोल्ड मेडल एवं सीनियर वर्ग में सुंदर मुर्मू गोल्ड मेडल हासिल किया

यह जानकारी जिला साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने देते हुए कहा कि हमारे सभी वर्गों के खिलाड़ी बालक एवं बालिका ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किया है। इस मौके पर जवाहरलाल सहदेव, राम पदों हेंब्रम ,श्याम टुडू आदि मौजूद थे।

Advertisements

You missed