Spread the love

चांडिल डेम विदेशी महेमान को भा रही है । थाईवान से आयें टुरिस्ट ने लिया जमकर वादियों का मजा…

चांडिल (सुदेश कुमार/ रंजित सहदेव) झारखंड विदेशी मेहमानों को खूब भा रहा है । विदेशी मेहमानों को यहां के कला संस्कृति के साथ यहां के खुबसूरत बादियं पहाड़ और नदियों के कलकलाहट के बीचो-बीच सूर्य की किरणें मान मोह रहा चाण्डिल डैम में अब राज्य के विभिन्न जिलों से पर्यटक तो आते ही है । अब विदेशों से भी आना प्रारंभ हो गया है

Advertisements
Advertisements

जब से अमृत भारत के तहत् भारतीय रेलवे ने चाण्डिल को पर्यटक स्थल की राष्ट्र स्तर पर घोषणा किये जाने से अब भारत के पर्यटन में चाण्डिल को शामिल किया गया है । जिससे विदेशी टूरिस्ट का भी आना प्रारंभ हो गया है । चांडिल डेम कभी भी अपने आकर्षण से किसी को बोर नहीं होने देते. देसी तो देसी विदेशी पर्यटक भी चांडिल डेम की खूबसूरत के दीवाने हैं. दिन ब दिन झारखंड की टूरिज्म साइट्स को देखने की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.

वही चांडिल नौका विहार के समिति अध्यक्ष नारायण गोप ने आज अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुये बताया की थाईवान (ताईपे) से पर्यटक पहुंचे और यहां के खुबसूरत बादियों का आनन्द उठाया और बोटिंग किया ।
वही ताईवान चाईना से पर्यटक सुश्री सिंधिया और सुश्री मेन्डी अपने झारखंडी साथी सुश्री प्रियंका कुमारी, श्रेया सिंन्हा झारखंडी परिवेश और चाण्डिल डेम की विशेषताओं की जानकारी दी ।

वही नारायण गोप ने बताया कि अब झारखंड विदेशी मेहमानों को खूब भा रहा है झारखंड सरकार को विदेशी पर्यटकों की विशेष व्यवस्था करनी चाहिये ताकि यहां आयें और घंटों रूक कर बादियों का आनन्द उठाएं । और स्थानीय लोगों को स्वारोजगार मिल सके ।

Advertisements

You missed