Advertisements
Spread the love

विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर सैकड़ो कार्यकर्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम का हाथ थामा और कदम से कदम मिलाकर चलने का लिया संकल्प….

चांडिल (कल्याण पात्रा) दिनांक 1 नवम्बर शुक्रवार को चांडिल , नीमडीह प्रखंड के बोराबिन्दा,तेंतलो गांव से विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर कमल टुडू, दुलाल मुर्मू , एवं अशोक गोप के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी सह ईचागढ़ 50 के प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम का दामन थामा।

सुखराम हेम्ब्रम ने सभी को माला पहनाकर स्वागत करते हुये आपना दल में शामिल किया। और उन्होंने सभी नव कार्यकर्त्ताओं को चुनावी कार्यो का प्रभार भी दिया । कार्यकर्त्ताओं में उत्साह और उमंग देखा गया । और सुकराम हेम्ब्रम ने सभी कार्यकर्त्ताओं को चुनाव चिन्ह फुटवॉल खिलाड़ी क्रम संख्या 23 पर बटम दवाने के लिए मतदाताओं से अपील करने को कहा । 

दामन थामने वालों में कमल टुडू, गुरुचरण टुडू,राज कुमार बेसरा, दुलाल मुर्मू, विकास उरांव, कृष्णा बेसरा, सुखराम हांसदा, शिवचरण माडी॔,सागेन बेसरा,निरन हांसदा, गोल्डेन टुडू, शिवचरण किस्कू,हमन सोरेन, संजीव हांसदा,कुनाराम हांसदा,दिपक हेम्ब्रम, उमेश बेसरा, प्रकाश हांसदा, अशोक गोप, भुवनेश्वर गोप,हाराधन गोप, दिलीप गोप, प्रभात सिंह, धनंजय गोप, मेघनाथ गोप आदि शामिल है।

You missed