चाण्डिल अनुमण्डल के सभी प्रखंडों के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता के अलावा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर उनके प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी और उनके कार्याे को याद किये…
झामुमो नेता सुकराम हेंब्रम ने कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन के दौरान शहीद निर्मल महतो के नाम से ही आंदोलनकारियों में स्फूर्ति का संचार होता था…
चाण्डिल: कल्याण पात्रा
झारखंड अलग राज्य निर्माण के लिए किए गए आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शहीद निर्मल महतो को उनकी शहादत दिवस के अवसर पर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। झारखंड आंदोलन के योद्धा माने जाने वाले निर्मल महतो को चांडिल अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थानिय लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, चांडिल के खुंचीडीह, नीमडीह के रघुनाथपुर, झिमड़ी, लेटेमदा, कपाली के कामारगोड़ा समेत अन्य स्थानों में स्थापित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, इस अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किए गए उनके कार्यो को याद किया गया, उनके आदर्शों को आत्मसाद किया ।
वही चांडिल प्रखंड के खुंचीडीह में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी, यहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे झामुमो नेता सुकराम हेंब्रम ने कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन के दौरान शहीद निर्मल महतो के नाम से ही आंदोलनकारियों में स्फूर्ति का संचार होता था । वर्तमान समय में राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों को उनके आदर्शों को आत्मसाद करते हुए राज्य और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना चाहिए, ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र शहीद निर्मल महतो का कर्मभूमि रहा है । यहां के लोगों के साथ उनका आत्मीय संबंध था । यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता के अलावा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे ।
Related posts:
