विधायक ने सिरुम निवासी का अस्पताल से कराया 1लाख 70 हजार का बिल माफ…
चाण्डिल (कल्याण पात्रा) कुकड़ू प्रखंड के सिरुम निवासी माधव सिंह सरदार का पेट संबंधित समस्या होने पर परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए तामूलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उनका तबीयत बिगड़ने से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया। इस दौरान झामुमो नेता शक्तिपद महतो व इंद्रजीत महतो ने इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया विधायक ने ब्रह्मानंद अस्पताल में 30 हजार रुपये का बिल माफ कराया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया। इलाज के दौरान टीएमएच में उनका निधन हो गया और अस्पताल में उनका बकाया बिल 1 लाख 40 हजार रुपये हो गए। विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर 1 लाख 40 हजार रुपये के बिल अस्पताल से माफ कराते हुए मृतक का शव परिजनों को दिलाया। उक्त बात की जानकारी केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।
Related posts:
