Spread the love

कुचाई में सांसद व विधायक ने किया मानकी मुंडा भवन का शिलान्यास,अव्यवस्था से लोग परेशान…

चांडिल डेस्क(भूमिका)

Advertisements

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व स्थानीय विधायक दशरथ गगराई ने गुरुवार को कुचाई में मानकी मुंडा भवन का शिलान्यास किया. जिला अनाबद्ध फंड तथा सांसद निधि से संयुक्त रुप से 48.87 लाख की लागत से उक्त भवन के निर्माण किया जाएगा.मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कहा कि इस भवन के बन जाने से मानकी मुंडाओ को सहूलियत होगी.गांव की परंपरागत व्यवस्था को सशक्त बनाना है. उन्होंने लोगों से अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने की अपील की.

वनाधिकार कानून के अनुपालन, जंगलों के संरक्षण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वनों के प्रबंधन व संरक्षण का अधिकार दिया गया है.इससे ग्रामीण वनोपज के जरीये रोजगार भी कर सकते है.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि गांव की मानकी मुंडा व्यवस्था को सम्मान देने के कार्य राज्य सरकार कर रही है. राज्य सरकार ने मानकी मुंडाओं के नाम पर नई छात्रवृति योजना की भी शुरुआत की है.

इस योजना के तहत छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने तथा आर्थिक सहायता के लिये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस दौरान राज्य सरकार की और से संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी.कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण विभाग की अव्यवस्था देखने देखने को मिली. कार्यक्रम का आयोजन भवन निर्माण विभाग की ओर से किया गया था.

विभागीय अव्यवस्था के कारण चिलचिलाती धूप में लोगों पसीने से तरबतर होते देखा गया. भवन निर्माण विभाग की ओर से शिलान्यास स्थल पर मंच पर टेंट लगा गया था, परंतु कार्यक्रम में पहुंचे दर्शकों के लिये समियाना तक नहीं था.

Advertisements

You missed