Spread the love

अभावि परिषद चांडिल नगर इकाई ने श्री श्याम निशान यात्रा के

सभी शामिल महिला-पुरूष श्याम भक्तो को लुपूंगडीह में श्याम

निशान वस्त्र देकर किया सम्मानित ……

चाण्डिल (विद्युत महतो) चाण्डिल श्याम कला भवन कि ओर से फाल्गुन महोत्सव मनाया गया । नीमडीह रधुनाथपुर दुर्गा मंदिर से श्याम भक्त निशान लेकर चाण्डिल श्याम कला भवन मंदिर पहुंचे ।

इस दौरान चाण्डिल स्थित लुपुंगडीह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई द्वारा श्री श्याम निशान यात्रा के सभी शामिल महिला-पुरूष श्याम भक्तो को जलपान की व्यवस्था किया गया था। श्याम भक्तो के लिए आज के सेवा शिविर की व्यवस्था प्रमुख रूप से अभाविप के प्रदेश निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक सनातन गोराई के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया ।

सेवा शिविर में मुख्य रूप से चांडिल नगर इकाई सोशल मीडिया अमरनाथ कुम्हाकार , सक्रिय कार्यकर्ता सह आज सुबह से कार्यक्रम की देखरेख कर्ता शंभू प्रमाणिक, सक्रिय कार्यकर्ता बाल्मिकी कुमार, सक्रिय कार्यकर्ता अंकित प्रमाणिक , अभाविप के पूर्व नगर उपाध्यक्ष वर्तमान में नारायण प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के शिक्षक श्री शांतिराम महतो , शिक्षक अजय कुमार मंडल, शिक्षक जगन्नाथ प्रमाणिक, पवन कुमार महतो मुख्य रूप से सेवा कार्य में उपस्थित थे ।

श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी  एवं पिंटू ,अभाविप के पूर्व नगर मंत्री वर्तमान रांची लोकसभा के संसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी ,संजय कुमार द्वारा अभाविप के प्रदेश निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक सनातन गोराई श्याम निशान वस्त्र देकर सम्मानित किया

Advertisements

You missed