श्राद्ध कर्म में जिप सदस्य ने किया सहयोग….
CHANDIL चांडिल जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक ने चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी पंचायत के इच्छापुर गांव निवासी स्वर्गीय रुईचु सिंह के श्राद्ध कर्म में सुखा राशन देकर सहयोग किया। इस अवसर पर हीरा महतो, आनंद गोराई, गोरा सिंह, शिव शंकर लायेक एवं कार्तिक की उपस्थिति में उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
Related posts:
