Chandil प्रखण्ड में बाढ़ के पानी घुसने
से डूबा कपाली आंगनबाड़ी केंद्र, मिड डे
के राशन समेत कोई आवश्यक कागजात
नष्ट….
चाण्डिल (कल्याण पात्र ) सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखण्ड के कपाली स्थित आगनबाडी केंद्रीय बाढ़ के पानी घुसने से केन्द्र डूबा गया । आंगनबाड़ी केंद्रों में 40 बच्चे मिडे मिल का अनाज चावल, दाल, चना, बादाम पानी में डूबने से नष्ट हो गए है तो चीनी गुड़ सत्तू बाढ़ के पानी में बह गया ।
वही आंगनवाड़ी केंद्रों में रखे हुए रजिस्टर समेत बच्चों के कॉपी किताब पानी में भीग कर नष्ट हो गया । आंगनवाड़ी सेविका पुष्पा लता महतो ने बताया पिछले दिन लगातार बारिस होने से मूसलाधार बारिश के कारण रात्रि 9ः00 बजे अगनबाड़ी केंद्र पूरी डूब गया था उसी दौरान चावल,दाल,गेहूं मिड डे- मिल का राशन पानी में डूब जाने के कारण खराब हो गाय एवं बच्चों के कॉपी किताब सही केन्द्र का रजिस्टर समेत जरूरी दस्तावेज भी पानी में डूब कर खराब हो गया है जो कुछ बचा है उसे सुखाया जा रहा है और बच्चों का खाने योग्य बनाया जा रहा है । इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है बच्चों के कॉपी किताब आने के बाद ही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई शुरू की जाएगी ।