Spread the love

आसनबनी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न,

573 विभिन्न योजना के कुल लाभुकों का आवेदन प्राप्त, 104 आवेदन का निष्पादन

किया गया ।

 

समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का

लाभ पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य – सविता महतो

CHANDIL (परमेश्वर साव) सरायकेला -खरसावां जिला के चाण्डिल अनुमण्डल सह प्रखण्ड अंतर्गत आसनबनी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ स कार्यक्रम का उद्घाटन ईचागढ़ विधायक सविता महतो, चाण्डिल बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ठ, चाण्डिल थाना प्रभारी अजित कुमार, चाण्डिल-05 जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, पूर्व जिला परिषद् ओम लायक, मुखिया विदु मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य माधवी सिंह, उप मुखिया प्रदीप कु. महतो और झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

Advertisements

उक्त कार्यक्रम में आज विधायक सविता महतो की उपस्थिति में सरकारी परिसंपत्ति का वितरण किया गया । जिसमें जेएसएलपीएस की ओर से फूलो झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत दो लाभुकों को लख्खी पहाड़िया और जानकी पहाड़िया को कुल 20 हजार का चेक प्रदान किया गया । बाल कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत आसनबनी निवासी अस्मिता कर्मकार और जमुना गोप को मातृवन्दना योजना के अंतर्गत सुमित्रा महतो और शिवानी लोहरा को लाभ लेने के लिए प्रमाण पत्र का वितरण विधायक और जिला परिषद पिंकी लायक के द्वारा किया गया ।

वहीं कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया गया बृद्धा पेंशन योजना के तहत जलेश्वरी देवी, विधवा पेंशन के तहत खुशबू सिंह और विकलांग पेंशन के तहत दो लाभुकों को सोनाराम हाँसदा, लता लोहार को पेंशन हेतु स्वीकृत दी गयी । वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रतिमा कुमारी और पूनम महतो की गोद भराई का रेश्मी भी की गयी । कार्यक्रम के अंत में आरती सरदार और मामनी सरदार का अन्नप्राशन (मुँह जूठी ) भी की गयी.. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सविता महतो ने कहा की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का एक ही उद्देश्य है की राज्य सरकार के सभी महत्वकांक्षी योजना से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना यही लक्ष्य है की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस प्रकार का कार्यक्रम झारखण्ड सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में परिसंम्पति के साथ शिविर में कुल आवेदकों की संख्या 573 रही जिसमें से 104 मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया । शेष बचे लाभुकों का आवेदन की जाँच उपरांत स्वीकृत दी जाएगी ।

 

Advertisements

You missed