Spread the love

पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया

गिरफ्तार, 2.14 लाख समेत अन्य सामान भी बरामद

जमशेदपुर DEEP : साकची थाना छेत्र के घरों में घुसकर चोरी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई निवासी कृष्णा शर्मा, देव नगर निवासी राजू शर्मा, शंकर नाग उर्फ काना, उत्तम प्रमाणिक और मो राशिद शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 2.14 लाख रुपए और अन्य सामान बरामद किया है. कृष्णा की चोरी के लत से परिजनों ने उसे अपने परिवार से भी बेदखल कर दिया था जिसके बाद वह अय्याशी करने और चार गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश पूरा करने के लिए चोरियां करने लगा. वह महंगे जूते और मोबाइल के अलावा महंगे कपड़ों का भी सौकिन था.

Advertisements

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने बीते दिनों साकची के एक डॉक्टर के घर भी घुसकर चोरी की थी इसके अलावा उसने बीते दिनों साकची बाजार स्थित जगजीत क्लॉथ स्टोर में भी चोरी की थी. जानकारी देते हुए एएसपी सिटी सुधांशु जैन ने बताया कि चोरी में सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया था जिससे चोर की पहचान कृष्णा शर्मा के रूप में की गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णा को नदी के पास से गिरफ्तार किया गया. कृष्णा की निशानदेही पर ने साथियों को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि चोरी करने में कृष्णा शामिल होता था जबकि उत्तम पैसे का बटवारा करता था. अन्य साथी रेकी करते थे. सभी ऐसे घरों को अपना निशाना बनाते थे जिसका दरवाजा खुला रहता था. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisements

You missed