बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कम्पनी में क्लिन फटने से जोरदार
धमाका, 7 ठेका मजदूर घायल, ग्रामीणों के कम्पनी प्रबंधक पर
लगाया आरोप कम्पनी सुरक्षा नियमों का पालन
नही कर रही है ..
चांडिल :- सरायकेला जिले के चांडिल स्थित बिहार स्पंज आयरन लि. में युनिट के 3 क्लिन की सफाई के क्रम में जोरदार ब्लास्ट हुई जिसमें 7 ठेका मजदूर की घायल होने की सूचना है । जिसमें तीन मजदुर की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है । क्लिन के ब्लास्ट का धमाका इतना तेज था की आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गया । वही कम्पनी प्रबंधक ने दुर्घटना में सात घायल मजदूरों को जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है, जहां एक ठेका कर्मी सुरेश की हालत नाजुक बतायी जा रही है. ब्लास्ट कंपनी के अंदर जारोदार हुआ. आसपास के लोगों के अनुसार कंपनी के अंदर से धमाके की जोरदार आवाज आयी. बताया जा रहा है कि धमाका कारखाने की क्लिन की सफाई के दौरान हुआ है.
बिहार स्पंज का संचालन वनराज स्टील नामक कंपनी कर रही है. मजदूरों के अनुसार गुरुवार को फैक्टरी के यूनिट 3 के क्लिन की सफाई चल रही थी. शाम करीब चार बजे अचानक वह जोरदार धमाके के साथ फट गया. इससे वहां काम कर रहे सात मजदूर घायल हो गये. आननफानन में सभी को इलाज के लिए जमशेदपुर लाया गया. इस बावत में वनराज स्टीलस् के जन संपर्क अधिकारी अरुण सोलंकी ने बताया कि बंद पड़ी क्लिन की सफाई के दौरान निकली भाप से एक ठेका मजदूर घायल हो गया, जबकि दुर्घटना के दौरान अफरातफरी में भागने के क्रम में तीन और मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनका बेहतर इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि स्थानीय पंचग्राम विस्थापित समिति और ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाकर वनराज स्टील ने दो दिनों तक कंपनी में कामकाज बंद रखा था. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का आश्वासन दिये जाने के बाद एक दिन पहले ही बिहार स्पंज में कामकाज दोबारा शुरू किया गया था. वही इस घटना केे बाद ग्रामीण कम्पनी की तानासाही रैवये और मजदूरों के सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता व्यवस्था नही है । आज की घटना की कम्पनी पर लापरवाही बता रहे है ।
क्लिन में कार्यारत घायलों के नाम :-
1.जीतेंद्र लायक
2.मेघनाद लायक
3.पूना मानकी
4.देवशरण सिंह सरदार
5.सुदर्शन मछुआ
6.जतन
7.सुरेश