Spread the love

 

भारत फाइनेंसियल इन्क्लूसन कंपनी का लोन किस्त की राशि

लेकर महिला समिति के अध्यक्ष फरार, कपाली पुलिस मामले की

जांच में जुटी……

Chandil  (परमेश्वर साव) सरायकेला-खरसावां के कपाली ओपी अंतर्गत फर्जीवाड़ा का एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ लोन कम्पनी के नाम पर सलमा परवीन, पति मोहम्मद जमील ( विगत कुछ महीनों से विदेश में कार्यरत है) किश्त के रुपये लेकर फरार है । जो कपाली के केंदडीह में किराये का मकान में रह रही थी । उनके उपर भुक्तभोगी ने यह आरोप लगया है कि इस्लाम नगर,चांदनी चौक निवासी रुकसाना परवीन एवं अन्य 20 महिलाओं का लोन किस्ती की राशी लगभग 12 लाख रूपये लगकर फरार है । जो भारत फाइनेंसियल इन्क्लूसन कंपनी की महिला समिति की सदस्य भी थी। सलमा परवीन महिला समिति का अध्यक्ष थी ।

बता दें कि महिला समिति द्वारा भारत फाइनेंसियल इन्क्लूसन कंपनी से लगभग 10 से 12 लाख रूपये नगद राशि लोन के तौर पर लिया गया था । वहीं पीड़िताओं का कहना है कि प्रति सप्ताह समिति के सदस्यों द्वारा लोन की किश्त ससमय लोन कम्पनी को जमा करने के लिए समिति के अध्यक्ष सलमा परवीन के हाथों दिया जाता था । लेकिन सलमा किश्त की राशि बैंक में जमा न करके अपने पास रख लेती थी । इस तरह से वह अपने पास एक मोटा रकम लगभग 6-7 लाख रूपये एकत्रित कर चुकी थी स इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब लोन कम्पनी का एजेंट लोन किश्त की राशि जमा करने को लेकर उनलोगों को लोन कम्पनी के पदाधिकारी द्वारा फोन कर लोन की किश्त समय पर चुकाने का आदेश बारम्बार देने लगा । वहीं इस विषय की सच्चाई जानने को लेकर महिला समिति के सदस्यों सलमा परवीन के घर पहुंचे वही दरवाजे पर ताला लटका देख और छानबीन के बाद भी नही मिलने पर महिला समिति ने लिखित शिकायत कपाली ओपी को दी ।

वही समिति के सभी सदस्यों द्वारा कपाली ओपी में नवरात्रि पूर्व आवेदन देकर लिखित शिकायत किया गया था । वहीं रुकसाना परवीन एवं अन्य महिलाओं का मानना है कि सलमा परवीन हम सभी के रूपये अवैध रूप से एकत्रित कर कपाली से भागकर दिल्ली क्षेत्र में किसी किराये के मकान पर रह रही हैं। वहीं कम्पनी द्वारा किश्त उगाही के नाम पर प्रत्येक दिन नए-नए हथकंडे अपना कर समिति सदस्यों को प्रताड़ित किया जा रहा है । कंपनी के प्रताड़ना से समिति के सभी परेशान होकर आज मंगलवार को फिर एक बार कपाली ओपी में लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते हुए जाँच करने की मांग की ।वही कपाली पुलिस द्वारा आश्वस्त किया गया की जल्द से जल्द इस विषय पर अनुसंधान कर दोषी पर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी । आपको बता दें विगत कुछ माह पूर्व कपाली कि गुड्डो नामक महिला द्वारा इसी तरीके से करीब 1.5 करोड़ रूपये लेकर फरार हो गईं थी जिसे कुछ दिनों बाद कपाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।